भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन कौन सा है?

0
178

दोस्तों इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन कौन सा है?

तो यहाँ पर हम भारतीय रेलवे के सबसे बड़े जंक्शन रेलवे स्टेशन के बारे मे जानने से पहले जानेंगे कि जंक्शन स्टेशन क्या होता है?

जंक्शन रेलवे स्टेशन क्या होता है?

दोस्तों रेलवे स्टेशन वह स्थान होता है जहां पर ट्रेन रुकती है और यात्री लोग ट्रेन मे उतरते या चढ़ते है इस तरह से यात्रियों कि संख्या और ट्रेनों कि उपलब्धता के आधार पर रेलवे स्टेशन को कई भागों मे बांटा गया है –

what is junction station

जंक्शन रेलवे स्टेशन

सेंट्रल रेलवे स्टेशन

 

इसे भी पढे –

Why technical stop of train not converted into a commercial stop? ट्रेन के टेक्निकल स्टॉप को कॉमर्सियल स्टॉप मे क्यों नहीं बदला जाता?

मतलब कि जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेक आगे चलकर दो अलग अलग रूटों मे बंट जाती है

ऐसे मे भारतीय रेलवे के पास कई सारे बड़े बड़े रेलवे स्टेशन है जहां रूट दो भागों मे बटती है

अगर आप सोच रहे होंगे कि वह रेलवे स्टेशन हावड़ा , दिल्ली, मुंबई , वगैरह होगा तो ये सही नहीं है

दोस्तों ये सब भारत के बड़े रेलवे स्टेशन जरूर है लेकिन ये बड़े जंक्शन नहीं है

भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन कौन सा है?

भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन है| यह एक ऐसा जंक्शन रेलवे स्टेशन है जहां पर एक दो या तीन नहीं बल्कि 7 अलग अलग जगहों के रूट आकर इस रेलवे स्टेशन पर मिलते है

mathura junction relway station

इसीलिए यह रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन है

दोस्तों मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से

आगरा-दिल्ली कॉर्ड लाइन

दिल्ली – चेन्नई मेन लाइन

दिल्ली – मुंबई मेन लाइन

मथुरा- कासगंज लाइन

मथुरा-अलवर लाइन

मथुरा अछनेरा लाइन

मथुरा वृंदावन लाइन

इसे भी पढे- Which type of coupler used in metro train? मेट्रो ट्रेन मे कौन सी कप्लिंग प्रयोग कि जाती है?

ये टोटल 7 रेलवे रूट अलग अलग जगहों से आकर मथुरा रेलवे स्टेशन पर मिलते है इसलिए यह रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन है

मथुरा रेलवे स्टेशन पर टोटल 10 प्लेटफ़ॉर्म है जहां से रोजाना कई सारी ट्रेनें यात्रियों को अपनी सेवा दे रही हैं इसलिए यह स्टेशन रेलवे का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन में से एक है

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here