After how much time is gate opened after departure of train? ट्रेन के गुजरने के कितनी देर बाद फाटक खोला जाता है?

0
1312
After how much time is gate opened after departure of train?

इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि After how much time is gate opened after departure of train?

दोस्तों जब कभी भी आप रोड से जाते होंगे तो आपका सामना रेलवे फाटक से जरूर हुआ होगा तब आपको लगता होगा कि फाटक कब खुलेगा तो ट्रेन के गुजरने के कितनी देर बाद फाटक खोला जाता है इस बात को समझने से पहले आपको यह जानना होगा कि रेलवे फाटक क्या है और यह कितने टाइप कर होते है

After how much time is gate opened after departure of train?

रेलवे फाटक क्या होते है?

रेलवे फाटक रेलवे के द्वारा आम व्यक्तियों के लिए दी गई वह सुरक्षा गेट होती है जो रोड पर चलने वाले पब्लिक को ट्रेन के संपर्क मे आने से बचाता है और ट्रेन के पूरी तरह से गुजरने के बाद ही पब्लिक को आने जाने कि अनुमति देता है

तो दोस्तों ट्रेन के गुजरने के कितनी देर बाद गेट को खोल जाएगा और कब नहीं इस बात को समझने से पहले आपको यह समझना होगा कि रेलवे गेट कितने प्रकार के होते है

रेलवे फाटक कितने  प्रकार के होते है?

भारतीय रेलवे मे रेलवे फाटक दो प्रकार के होते है

  1. रेलवे सिग्नल से Interlock फाटक 
  2. सिग्नल के बिना interlock फाटक 
रेलवे सिग्नल से interlock फाटक 

दोस्तों ऐसे रेलवे फाटक जो रेलवे ट्रैक के साइड मे लगे रेलवे सिग्नल से interlock होते है उन्हे सिग्नल interlock फाटक कहा जाता है और ऐसे फाटक पर जैसे ही फाटक को बंद किया जाता है लोकोपायलट को ग्रीन सिग्नल मिल जाती है

After how much time is gate opened after departure of train

और ट्रेन जैसे ही फाटक को पर करके अगले सिग्नल तक पहुचती है वैसे ही गेटमैन को सिग्नल मिल जाती है कि वह फाटक को खोल सकते है क्योंकि ट्रेन आगे निकल गई है

दोस्तों ऐसे फाटक से ट्रेन के गुजरने के गुजरने के तुरंत बाद गेट को खोल दिया जाता है और ऐसे फाटक हमेशा स्टेशन से दूरी पर पाए जाते हैं

इसे भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन और लोकल ट्रेन मे क्या अंतर है?

सिग्नल के बिना interlock फाटक 

दोस्तों कुछ फाटक जो स्टेशन एरिया के अंदर मे आते है वैसे फाटक को बिना सिग्नल के interlock फाटक कहा जाता है और ऐसे फाटक का सर कंट्रोल स्टेशन मास्टर के पास होता है जो कि गेटमैन को सूचित कतरे है कि कब फाटक को खोलना है और कब बंद करना है

ऐसे फाटक पर जैसे ही कोई ट्रेन आनेवाली होती है स्टेशन मास्टर गेटमैन को फोन करते है कि फाटक को बंद करना है ट्रेन आ रही है

और जब ट्रेन गुजर जाती है तब गेटमैन खुद से फाटक को नहीं खोल सकते जब तक उन्हे स्टेशन मास्टर के तरफ से सिग्नल नहीं मिलेगी

इसके लिए गेटमैन फोन करके पूछते है कि अब कोई ट्रेन आनेवाली है कि नहीं जैसे ही उन्हे स्टेशन मास्टर से सिग्नल मिलेगी वह गेट को खोल देंगे

दोस्तों ऐसे गेट पर ट्रेन के गुजरने के तुरंत बाद गेट को नहीं खोल जाता यानि कि यहाँ पर गेट खुलने मे टाइम लग सकता है

तो इस तरह से आप समझ गए होंगे कि After how much time is gate opened after departure of train?

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here