इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि can i get my refund if my connecting train will miss? तो सबसे पहले हम यह समझ लेते है कि connecting ट्रेन क्या होता है?
Connecting ट्रेन क्या है?
भारतीय रेलवे मे यात्रा के दौरान अगर किसी को बीच रास्ते मे उतर कर आगे कि यात्रा दूसरे ट्रेन से करनी हो और उस ट्रेन के टाइम मे 1-2 घंटे का गैप हो तब अक्सर लोग connecting ट्रेन का टिकट बुक करते है मतलब कि connecting ट्रेन
वह ट्रेन होती है जो यात्री को एक ट्रेन से दूसरे ट्रेन मे लगातार यात्रा करवाती है और जिसमे दोनों ट्रेन का टिकट एक साथ बुक किया जाता है लेकिन ऐसे मे अगर-
पहली ट्रेन के लेट लेट होने से दूसरी ट्रेन छूट जाए तब समस्या हो जाती है क्योंकि आपकी ट्रेन भी छूट गई और पैसा भी गया लेकिन दोस्तों ऐसी स्थिति मे अब आपको घबराना नहीं है क्योंकि-
रेल यात्रा के दौरान अगर आपने connecting ट्रेन कि टिकट ली है और पहली ट्रेन के लेट होने से दूसरी ट्रेन छूट जाती है तब आपको यहाँ पर आपको रेलवे के नियम के मुताबिक पूरा रिफन्ड मिलेगा तो चलिए जानते है कैसे
- दोस्तों connecting ट्रेन छूटने पर आपको अपना पैसा रिफन्ड लेने के लिए रेलवे के नियम के मुताबिक आपको दोनों ट्रेन का टिकट एक साथ लेना होगा मतलब कि पहले आपको रेलवे को यह साबित करना होगा कि आपने connecting ट्रेन कि टिकट ले रखी है|
- अब यात्रा के दौरान अगर आपकी पहली ट्रेन लेट हो रही है और आपको लगता है कि आपकी connecting ट्रेन छूट जाएगी तब आपको उस ट्रेन के टीटीई से मिलकर late arrival certificate बनवाना होगा जो कि आपको उस ट्रेन के टीटीई बना कर देंगे|
इसे भी पढे – लोकल ट्रेन और मेट्रो ट्रेन मे क्या अंतर है?
Late arrival certificate क्या होता है?
दोस्तों late arrival certificate एक प्रकार के सबूत होता है जो यह साबित करता है कि आपकी ट्रेन अपने वास्तविक समय से बिलंब से चल रही है और यह प्रमाण ट्रेन के टीटीई देते हैं
- late arrival certificate लेकर आपको अपने उस स्टेशन पर उतरना है जहां से आपको अपनी connecting ट्रेन पकड़नी थी चुकि उस स्टेशन पर आने पर आपकी connecting ट्रेन निकल चुकि होगी इसलिए यहाँ आपको स्टेशन मास्टर से मिलना होगा
- स्टेशन मास्टर से मिलकर आपको यह बताना होगा कि आपकी इस स्टेशन से connecting ट्रेन थी जो छूट गई स्टेशन मास्टर आपका लेट अराइवल सर्टिफिकेट देखकर उस रूट कि अगली जो भी ट्रेन होगी उसकी टिकट बनाकर देंगे
मतलब कि आपको उसी पैसे से रूट कि दूसरी ट्रेन मे जाने कि अनुमति मिल जाएगी यहाँ आपसे कोई भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं लिया जाएगा|
अगर उस ट्रेन मे कोई सीट उपलब्ध हो तब आपको सीट भी मिल जाएगी तो दोस्तों इस तरीके यहाँ आपका पैसा भी बर्बाद नहीं होगा और connecting ट्रेन छूट जाने पर दूसरी ट्रेन मे यात्रा भी कर सकते है
यहाँ अपर आपका नुकसान सिर्फ समय का होगा बाकी आप आराम से यात्रा कर सकते है इस तरह से आप समझ गए होंगे कि can i get my refund if my connecting train will miss?
[…] […]