इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि Can shunting locomotive run at high speed?
दोस्तों शंटिंग लोकमोटिव तेज गति से चल सकते हैं कि नहीं इस बात को समझें से पहले हम यह जानेंगे कि शंटिंग लोकमोटिव क्या होते है?
शंटिंग लोकमोटिव क्या है?
जब कोई ट्रेन अपने डेस्टिनेशन पर पहुँच जाती है तब उसे साफ सफाई और उसकी maintenance के लिए उसे शेड मे ले जाया जाता है तो प्लेटफ़ॉर्म से जिस लोकमोटिव को जोड़कर ट्रेन को शेड तक लाया जाता है उसे शंटिंग लोकमोटिव कहा जाता है|
दोस्तों भारतीय रेलवे मे WDS सीरीज के जीतने भी लोकमोटिव है उन्हे शंटिंग लोकमोटिव कहा जाता है जहां पर
- W का मतलब WIDE गेज
- D का मतलब डीजल से चलने वाला
- S का मतलब शंटिंग लोकमोटिव
वर्तमान मे भारतीय रेलवे मे दो टाइप के शंटिंग लोकमोटिव का उपयोग किया जाता है
- WDS6
- WDS6 AD
इस दोनों लोकमोटिव को शंटिंग लोकमोटिव कहा जाता है
इसे भी पढे – मेट्रो ट्रेन मे कौन सी कप्लिंग प्रयोग कि जाती है?
Specification of shunting locomotive
- ये दोनों लोकमोटिव 1400HP के होते हैं
- इनकी अधिकतम स्पीड 70 किमी/ह कि होती है
दोस्तों सबसे पहले तो आप यह समझ लीजिए कि यह 70 किमी/ह से अधिक नहीं चल सकते क्योंकि इनकी बनावट ही इतनी है लेकिन यहाँ पर कुछ technical कारणों के चलते इनकी गति को 10-15 किमी/ह तक ही रखा जाता है
तो चलिए समझते हैं कि शंटिंग लोकमोटिव 10-15 किमी/ह से अधिक क्यों नहीं चलते? दोस्तों इसे समझने के लिए लिए आपको शंटिंग का मतलब समझना होगा
शंटिंग क्या होता है?
शंटिंग वह प्रक्रिया होती है जिसमे ट्रेन को प्लेटफॉर्म लाइन से हटाकर लूप लाइन से होते हुए शेड तक लाया जाता है दोस्तों यहाँ शेड तक लाने मे उन्हे कई सारी लूप लाइनों से होकर गुजरना पड़ता है जहां कई सारे ट्रेक बदलते है
तो ऐसे मे यहाँ पर ट्रेन कि स्पीड को 10-15 किमी/ह तक रखना अनिवार्य हो जाता है
क्योंकि अगर यहाँ पर ट्रेन कि स्पीड बढ़ा दी गई तो ट्रेन derail हो सकती है या कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है और यहाँ पर ट्रेन को कंट्रोल करना भी मुश्किल होगा इसलिए शंटिंग लोकमोटिव कि स्पीड 10-15 किमी/ह तक सीमित कर दी गई है
दोस्तों इसलिए शंटिंग लोकमोटिव के हॉर्स पावर को कम रखा गया है ताकि चाह कर भी कोई इनकी स्पीड को न बढ़ा सके |
यहाँ पर इनके हॉर्स पावर को इतना दिया गया है कि यह खाली ट्रेन के 24 कोच को आसानी से खिच कर यार्ड तक ला सके
दोस्तों जीतने भी पैसेंजर लोकमोटिव है उनका हॉर्स पावर 4000-6000HP तक होता है इसलिए वह तेज रफ्तार मे चल सकते है लेकिन शंटिंग लोकमोटिव का हॉर्स पावर काम होने के कारण और टेक्निकल वजह से यह 10-15 किमी/ह से अधिक नहीं चल सकते है
इस तरह से आप समझ गए होंगे कि Can shunting locomotive run at high speed?
[…] […]
[…] इसे भी पढ़ें- क्या शंटिंग लोकमोटिव तेज गति से चल सकत… […]
[…] इसे भी पढ़ें– क्या शंटिंग लोकमोटिव तेज गति से चल सकत… […]