इस पोस्ट मे बताया गया है कि How to change gender in train ticket?
अगर टिकट पर गलती से मेल कि जगह फ़ीमेल हो जाए तो क्या होगा?
दोस्तों अक्सर हर किसी से टिकट बुकिंग के दौरान by mistake gender मे मेल कि फ़ीमेल हो जाता है ऐसे मे आप रेलवे के नियम के मुताबिक ट्रेन मे ट्रैवल नहीं कर सकते क्योंकि आपकी टिकट invalid मानी जाएगी और आप बेटिकट हो जाएंगे
यहाँ आपसे पेनाल्टी ली जा सकती है क्योंकि अनलाइन gender को बदलने का कोई तरीका रेलवे के तरफ से नहीं दिया गया| दोस्तों यहाँ पर बस एक ही सिंगल तरीका है कि आप अपने टिकट को कैन्सल कीजिए और सही gender भरकर दुबारा टिकट बनाईए
लेकिन दोस्तों सामान्यतः ऐसा कोई नहीं कर पता क्योंकि दुबारा टिकट बुक करने से पैसा भी कटेगा और टिकट कन्फर्म मिलने कि कोई गारंटी नहीं है
तो दोस्तों यहाँ पर आपके इस समस्या के समाधान के दो तरीके है तो चलिए एक एक कर इसे समझ लेते है
पहला तरीका
ट्रेन के यात्रा के 24 घंटे पहले आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा और वहाँ स्टेशन मास्टर या रेज़र्वैशन ऑफिस के सुपर्वाइजर को एक लिखित आवेदन अपनी ID के साथ देना होगा
और रएक्वेस्ट करना होगा कि मेरे टिकट पर ऐसी गलती हो गई है आप मेरे ID के अनुसार इसे सत्यापित कर दें
दोस्तों generally वो एस करने को तैयार नहीं होते लेकिन अगर आकर देते है तब तो आप उस आवेदन के साथ यात्रा कर सकते है क्योंकि इसे रेलवे कर्मचारियों के द्वारा सत्यापित किया गया है
दूसरा तरीका
दोस्तों दूसरा तरीका यह है कि आप उसी टिकट को लेकर अपनी अरिजनल ID के साथ ट्रेन मे जाइये और TTE से अनुरोध कीजिए कि by mistake मेरे से ऐसी गलती हो गई है आप मेरी अरिजनल ईद को चेक कर सकते है
दोस्तों मानवता के नाते टीटी इसे human error समझ कर accept कर लेते है और आपको छोड़ देते है तब यहाँ पर आपको कोइ प्रॉब्लेम नहीं होगी
लेकिन अगर टीटीई अच्छे मूड मे नहीं है तब वह आपको पेनाल्टी लगा सकते है | दोस्तों अक्सर एस देखा जाता है कि वह इतना ध्यान नहीं देते वह बस सीट नंबर पूछते है और चले जाते है
इसे भी पढ़ें– ट्रेन के ड्राइवर को लोकोपायलट क्यों कहा जाता है?
रेलवे gender को लेकर इतना सख्त क्यों है?
दोस्तों यहाँ पर आपके मन मे यह सवाल जरूर या सकता है कि रेलवे gender को लेकर इतना सख्त क्यों है तो ऐसा इसलिए क्योंकि लोग मेल कि फ़ीमेल डालकर लेडीज कोटा का दुरुपयोग न करें क्योंकि ट्रेन मे लेडीज के लिए अलग से कोटा बुक रहता है
जहां एक ओर नॉर्मल लोगों को वैटिंग मिलेगी वही लेडीज कोटा सिलेक्ट पर आपको सीट खाली मिल सकती है इसीलिए रेलवे इसे लेकर इतना सख्त नियम रखी है
इस तरह से आप समझ गए होंगे कि How to change gender in train ticket? या ट्रेन टिकट मे अगर गलती से मेल कि जगह फेमेल हो जाए तो इसे कैसे सही करेंगे?