भारतीय रेलवे कि subsidiary कॉम्पनी IRCTC ने यात्रियों कि सुविधा के लिए सावन महीने मे IRCTC tour package लेकर आया है जिसका नाम IRCTC DWARKA SOMNATH SHRAVAN SPECIAL YATRA का नाम दिया गया है
इस पैकेज के तहद यात्री भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के नाम से यात्रा कर सकते है तो चलिए समझते है इस ट्रेन से जुड़ी सारी चीजों को
IRCTC DWARKA SOMNATH SHRAVAN SPECIAL
दोस्तों IRCTC के द्वारा शुरू किए गए इस पैकेज मे टोटल यात्रा का समय 6 रात और 7 दिन का रहेगा जहां पर भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए सबसे सस्ते दाम मे लोगों को तीर्थ करवाएगी
इसे भी पढे- connecting ट्रेन छूट जाने पर आप अपना रिफन्ड कैसे लेंगे?
ट्रेन कहाँ कहाँ से यात्रियों को लेगी?
यह ट्रेन सोलापूर-कुरदुवारी-दौंड-पुणे-चिंचवड-लोनावाला-कल्याण-वसाइरोड-पालघर-दहानु रोड-सूरत स्टेशन पर रुकेगी और यात्रियों का बोर्डिंग और डीबोर्डिंग कराएगी
ट्रेन का डेस्टिनेशन
यह ट्रेन द्वारका से सोमनाथ होते हुए केवड़िया स्थित statue ऑफ unity को कवर करेगी
यात्रा कब से शुरू होगी?
यात्रा कि शुरुआत दिनांक 16/08/2021 को सोलापूर से रात 21:00 बजे से से शुरू होगी और 22/08/2021 को समाप्त होगी
क्लास
ट्रेन के कोच मे SL & 3 Tier AC कोच कि सुविधा रहेगी
कितना किराया लगेगा?
IRCTC के द्वारा शुरू किए गए इस भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन का किराया प्रति व्यक्ति स्टंडर्ड क्लास मे 6615 रुपये और कम्फर्ट क्लास मे प्रति व्यक्ति 8085 रुपये रहेगा
पैकेज मे क्या शामिल रहेगा?
यात्रियों के द्वारा लिए गए इस किराये मे उन्हे रात्री विश्राम और सुबह फ्रेश होने कि सुविधा उसी पैकेज मे दी जाएगी
इसके आलवे शुद्ध शाकाहारी भोजन ,दर्शनीय स्थलों पर जाने के लिए यात्रियों के लिए पर्यटक बस ,प्रत्येक कोच के लिए सुरक्षा व्यवस्था ,ट्रेन मे यात्रियों कि समस्या को सुनने के लिए एक आईआरसीटीसी अधिकारी और SIC के आधार पर नॉन ऐसी रोड ट्रांसफर कि सुविधा मिलेगी
पैकेज मे क्या शामिल नहीं रहेगा?
दोस्तों इस टूर पैकेज मे दवाएं ,स्मारकों मे प्रवेश शुल्क ,और टूर गाइड कि सेवा का पैसा शामिल नहीं रहेगा यानि यात्री लोग इन सभी चीजों को अपने खुद के पैसे से करेंगे
इस पोस्ट मे आपने IRCTC tour package के बारे मे जाना