दोस्तों इस पोस्ट मे हम Milk train of indian railway के बारे जानेंगे साथ ही यह समझेंगे कि मिल्क ट्रेन मे इतना सारा मिल्क कहाँ से आता है और कहाँ जाता है?
दोस्तों मिल्क ट्रेन इंडियन रेलवे कि वह सेवा है जिसमे मिल्क को भरकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाता है लेकिन यहाँ पर सभी लोगों के मन मे यही सवाल आता है कि इस मिल्क ट्रेन मे इतना मिल्क कहाँ से आता है
तो दोस्तों भारत मे ऐसी कई सारी कॉम्पनियाँ है जैसे कि आमूल ,सुद्धा जो दूध का भंडारण करती है और पॅकिंग करके देश के कोने कोने मे लोगों तक दूध को पहुचाती है
कॉम्पनी के पास इतना दूध कहाँ से आता है?
दोस्तों जितनी भी दूध भंडारण कंपनी है उनका एक जगह प्लांट होता है और शहर के कोने कोने मे कोल्ड स्टॉरिज होता है जहां पर उनका प्लांट स्थित होता है वहाँ कॉम्पनी गाँव के छोटे छोटे किसानों से कम पैसे मे दूध खरीदती है और उनका भंडारण करके शहर मे स्थित अपने कोल्ड स्टोर तक पहुंचाती है |
चुकि शहर मे दूध कि मांग बहुत ज्यादा होती है इसलिए इतना सारा दूध मिल्क ट्रेन मे भरकर कॉम्पनी के प्लांट से शहर तक पहुंचाया जाता है जहां से उसे लोगों पहुंचाया जाता है|
इसे भी पढ़ें– मुंबई लोकल को मेट्रो ट्रेन क्यों नहीं कहा जाता?
दूध ट्रेन से ही क्यों पहुंचाया जाता है?
दोस्तों दूध एक ऐसी चीज है जो जल्दी खराब हो जाती है इसीलिए जहां इनकी जरूरत होती है जल्दी से इन्हे पहुंचना जरूरी होता है | रोड के द्वारा ले जाने से समय कि ज्यादा बर्बादी होगी पैसा भी ज्यादा लगेगा इसीलिए इसे ट्रेन के द्वारा भेजा जाता है
मिल्क ट्रेन वैगन क्या होता है?
दोस्तों दूध जल्दी खराब न हो और उसे सही तरीके से पहुंचाया जा सके इसके लिए भारतीय रेलवे के द्वारा मिल्क टैंक वैगन बनाया गया है यह वैगन स्टेनलेस स्टील का बना होता है जिसकी बॉडी insulated होती है यानि कि इसमे से अंदर का तापमान जल्दी नहीं बढ़ता है जिसके कारण दूध खराब नहीं होते
रेल मिल्क वैगन मे दूध कैसे भरा जाता है?
दोस्तों मिल्क ट्रेन मे दूध भरने के लिए दूध को पहले रोड के द्वारा टैकर मे भरकर स्टेशन तक लाया जाता है फिर स्टेशन से पम्प के द्वारा इस वैगन मे दूध को डाला जाता है | एक वैगन कि कपैसिटी 44000 लीटर कि होती है इस तरीके से दूध को भरकर इसे शहर तक पहुचाय जाता है|
मिल्क ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन के साथ जोड़कर क्यों भेजा जाता है ?
मिल्क ट्रेन को हमेशा पैसेंजर ट्रेन या dedicated लोकमोटिव को लगाकर भेजा जाता है ताकि इसे जल्दी से इनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जा सके |
दोस्तों इस तरह से आप समझ गए होंगे कि Milk train of indian railway क्या है और इसमे इतना दूध कहाँ से आता है और कहाँ जाता है
[…] इसे भी पढ़ें- मिल्क ट्रेन मे इतना सारा मिल्क कहाँ से… […]