Milk train of indian railway मिल्क ट्रेन मे इतना सारा मिल्क कहा से आता है और कहाँ जाता है?

1
1448
why milk train not connected with premium train like vande bharat and tejas

दोस्तों इस पोस्ट मे हम Milk train of indian railway के बारे जानेंगे साथ ही यह समझेंगे कि मिल्क ट्रेन मे इतना सारा मिल्क कहाँ से आता है और कहाँ जाता है?

Milk train of indian railway

दोस्तों मिल्क ट्रेन इंडियन रेलवे कि वह सेवा है जिसमे मिल्क को भरकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाता है लेकिन यहाँ पर सभी लोगों के मन मे यही सवाल आता है कि इस मिल्क ट्रेन मे इतना मिल्क कहाँ से आता है

तो दोस्तों भारत मे ऐसी कई सारी कॉम्पनियाँ है जैसे कि आमूल ,सुद्धा जो दूध का भंडारण करती है और पॅकिंग करके देश के कोने कोने मे लोगों तक दूध को पहुचाती है

कॉम्पनी के पास इतना दूध कहाँ से आता है?

दोस्तों जितनी भी दूध भंडारण कंपनी है उनका एक जगह प्लांट होता है और शहर के कोने कोने मे कोल्ड स्टॉरिज होता है जहां पर उनका प्लांट स्थित होता है वहाँ कॉम्पनी गाँव के छोटे छोटे किसानों से कम पैसे मे दूध खरीदती है और उनका भंडारण करके शहर मे स्थित अपने कोल्ड स्टोर तक पहुंचाती है |

Milk train of indian railway

चुकि शहर मे दूध कि मांग बहुत ज्यादा होती है इसलिए इतना सारा दूध मिल्क ट्रेन मे भरकर कॉम्पनी के प्लांट से शहर तक पहुंचाया जाता है जहां से उसे लोगों पहुंचाया जाता है|

इसे भी पढ़ेंमुंबई लोकल को मेट्रो ट्रेन क्यों नहीं कहा जाता?

दूध ट्रेन से ही क्यों पहुंचाया जाता है?

दोस्तों दूध एक ऐसी चीज है जो जल्दी खराब हो जाती है इसीलिए जहां इनकी जरूरत होती है जल्दी से इन्हे पहुंचना जरूरी होता है | रोड के द्वारा ले जाने से समय कि ज्यादा बर्बादी होगी पैसा भी ज्यादा लगेगा इसीलिए इसे ट्रेन के द्वारा भेजा जाता है

मिल्क ट्रेन वैगन क्या होता है?

दोस्तों दूध जल्दी खराब न हो और उसे सही तरीके से पहुंचाया जा सके इसके लिए भारतीय रेलवे के द्वारा मिल्क टैंक वैगन बनाया गया है यह वैगन स्टेनलेस स्टील का बना होता है जिसकी बॉडी insulated होती है यानि कि इसमे से अंदर का तापमान जल्दी नहीं बढ़ता है जिसके कारण दूध खराब नहीं होते

रेल मिल्क वैगन मे दूध कैसे भरा जाता है?

दोस्तों मिल्क ट्रेन मे दूध भरने के लिए दूध को पहले रोड के द्वारा टैकर मे भरकर स्टेशन तक लाया जाता है फिर स्टेशन से पम्प के द्वारा इस वैगन मे दूध को डाला जाता है | एक वैगन कि कपैसिटी 44000 लीटर कि होती है इस तरीके से दूध को भरकर इसे शहर तक पहुचाय जाता है|

मिल्क ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन के साथ जोड़कर क्यों भेजा जाता है ?

मिल्क ट्रेन को हमेशा पैसेंजर ट्रेन या dedicated लोकमोटिव को लगाकर भेजा जाता है ताकि इसे जल्दी से इनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जा सके |

दोस्तों इस तरह से आप समझ गए होंगे कि Milk train of indian railway क्या है और इसमे इतना दूध कहाँ से आता है और कहाँ जाता है

 

Google search engine

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here