इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि सबसे अधिक ज़ोन से होकर चलने वाली भारतीय रेलवे कि कौन सी ट्रेन है ?
दोस्तों भारतीय रेलवे मे कई तरह कि ट्रेनें है
सबसे लंबी दूरी ते करने वाली ट्रेन
भारतीय रेलवे कि सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्स्प्रेस है जो कि 4218किमी कि दूरी 82 घंटे मे तय करती है
यह भी पढ़ें : अगर आप जनरल का टिकट लेकर स्लीपर मे गए तो फाइन लगेगा या नहीं
इस बीच वह 52 रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए अपनी यात्रा पूरी करती है
सबसे अधिक राज्यों से होकर गुजरने वाली ट्रेन
इसी तरह भारतीय रेलवे कि हिमसगार एक्स्प्रेस जो कि सबसे अधिक राज्यों से होकर गुजरती है जो
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कन्या कुमारी के बीच 13 राज्यों से होकर गुजरती है
तो चलिए जानते है भारतीय रेलवे के एक ऐसी ट्रेन के बारे मे जो सबसे अधिक ज़ोन से होकर गुजरती है
यह भी पढे :हिराखंड रेल हादसा कैसे हुआ?
राप्ती सागर एक्स्प्रेस
भारतीय रेलवे मे टोटल 18 ज़ोन है ये सारे ज़ोन अलग अलग दिशाओं मे बटे हुए है
ताकि इन्हे सुचारु रूप से कंट्रोल किया जा सके|
ट्रेन नं 12521/12522 बरौनी से एर्णाकुलम के बीच चलने वाली राप्ती सागर एक्स्प्रेस अपनी 3436 किमी कि दूरी 62 घंटे मे पूरी करती है
यह ट्रेन रेलवे के सबसे अधिक ज़ोन से होकर चलती है |
और इस बीच यह 63 रेलवे स्टेसनों पर रुकती है
यह ट्रेन भारतीय रेलवे के 18 ज़ोन मे 8 ज़ोन ECR,NER,NR,NCR,WCR,CR,SCR, और SR ज़ोन से होकर गुजरती है
इस तरह से राप्ती सागर भारतीय रेलवे कि बाकी और ट्रेनों से सबसे अधिक ज़ोन से होकर जाने वाली ट्रेन का रिकार्ड कायम करती है|
क्योंकि और कोई भी ट्रेन इतने ज़ोन से होकर नहीं गुजरती हैं
विवेक एक्स्प्रेस जो सबसे अधिक दूरी तो जरूर तय करती है लेकिन यह केवल 6 ज़ोन NFR,ER,SER,EcoR,SCR,SR को ही कवर करती है
राप्ती सागर नाम क्यों पड़ा?
बरौनी एर्णाकुलम एक्स्प्रेस का नाम राप्ती सागर इसलिए पड़ा क्योंकि
यह ट्रेन कोचीन स्थित आरबीयन सी और बरौनी स्थित राप्ती नदी को जोड़ती है
राप्ती सागर एक वीकली ट्रेन है जो 24 कोच के साथ चलती है
इस ट्रेन कि कुछ खास बातें
इस ट्रेन कि सबसे खास बात यह कि यह काभी भी अपने टाइम से नहीं चलती इसके साथ
इसमे अक्सर भीड़ और गंदगी देखने को मिलती है
[…] […]