दोस्तों इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि Why did indian railway stop production of wap4 locomotive?
यहाँ पर हम उस actual reason को जानेंगे जिसके कारण रेलवे को wap4 का निर्माण बंद करना पड़ा |
WAP4 लोकमोटिव कैसा था?
WAP4 लोकमोटिव इंडियन रैलवे कि एक शान थी| इस लोकमोटिव को रेलवे मे पैसेंजर ट्रेन खिचने कर लिए सबसे अधिक उपयोग किया गया
क्योंकि इसकी सबसे बड़ी खासियत थी इसका initial torque और इसका initial speed
एक लोकमोटिव कि सारी खूबियाँ इसके अंदर थी फिर भी रेलवे को इसका उत्पादन बंद करना पड़ा
यह भी पड़ें : भारतीय रेलवे कि सबसे अधिक ज़ोन से होकर जाने वाली ट्रेन
Why did indian railway stop production of wap4 locomotive?
WAP4 का निर्माण क्यों बंद करना पड़ा इसका सबसे मुख्य रीज़न था इसमे उपयोग होने वाला ट्रैक्शन मोटर
शुरुआत मे सभी लोकमोटिव मे DC series मोटर का उपयोग किया जाता था WAP मे भी DC सीरीज मोटर का उसयोग किया गया था
DC सीरीज मोटर के कमियाँ और फायदे
DC सीरीज मोटर एक सिंगल फेज मोटर होते है क्योंकि DC मे थ्री फेज नहीं होता
इस मोटर कि सबसे खास बात थी इसका initial torque जो काफी ज्यादा होता है
लेकिन इसके सबसे बड़ी demerit थी इस मोटर को कंट्रोल करने वाला लोकमोटिव मे लगा control system
जो कि इतने अड्वान्स नहीं थे इसीलिए उस टाइम तक काम चल जा रहा था
यह भी पढ़ें : अगर आप जनरल का टिकट लेकर स्लीपर मे चढ़ गए तो फाइन देना होगा या नहीं?
Advance कंट्रोल सिस्टम क्या होते हैं?
दोस्तों समय के साथ साथ जैसे जैसे टेक्नॉलजी बदली लोकमोटिव मे लगा कंट्रोल सिस्टम भी बदलना पड़ा
जो कि जल्दी से रफ्तार को बढ़ाने और घटाने मे सक्षम थे यानि कि स्पीड को तेजी से कंट्रोल कर सकते थे
ब्रेकिंग मे परफेक्ट काम करते थे लेकिन ये advance कंट्रोल सिस्टम DC सीरीज मोटर के साथ परफेक्ट काम नहीं कर पाए
क्योंकि DC सीरीज मोटर मे Thyristor based कंट्रोल सिस्टम का उपयोग किया जाता है जबकि नए कंट्रोल सिस्टम मे IGBT या mosfet का उसे किया जाता है
ये सारे कंट्रोल सिस्टम काफी अड्वान्स होते है
Advance कंट्रोल सिस्टम को WAP मे क्यों नहीं लगाया गया?
अड्वान्स कंट्रोल सिस्टम मे igbt और मॉस्फेट का उपयोग होने से यह केवल 3 फेज इन्डक्शन मोटर मे ही परफेक्ट काम करते है
जबकि wap4 मे डीसी सीरीज मोटर लगा था
इसीलिए रेलवे अब सिर्फ 3 फेज इन्डक्शन मोटर वाले लोकमोटिव का ही production कर रही है और इसे wap 4 का production बंद करना पड़ा |
इसके आलवे wap 4 मे ब्रुशलेस डीसी सीरीज मोटर का उपयोग किया जाता था जिसका मरम्मत खर्च बहुत ज्यादा था
इसीलिए भारतीय रेलवे को wap4 का production बंद करना पड़ा|
[…] इसे भी पढ़ें : wap4 का निर्माण क्यों बंद हुआ […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] इसे भी पढे – WAP4 का निर्माण क्यों बंद हुआ ? […]
[…] इसे भी पढ़ें- WAP4 का निर्माण क्यों बंद किया गया? […]