इस पोस्ट मे हम जानेंगे why milk train not connected with premium train like vande bharat and tejas दोस्तों मिल्क ट्रेन को वंदे भारत, तेजस और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों के साथ क्यों नहीं जोड़ा जाता इसके कई सारे वजह है तो चलिए एक एक समझते है कि why milk train not connected with premium train like vande bharat and tejas
मिल्क ट्रेन क्या है?
दोस्तों सबसे पहले हम यह समझते है कि भारतीय रेलवे कि मिल्क ट्रेन क्या है तो देश के कोने कोने तक लोगों के बीच दूध कि आपूर्ति के लिए दूध भंडारण कंपनियां गाँव से छोटे छूटे किसानों से कम दाम मे दूध लेती है और उसे जमा करने के बाद शहर मे लोगों तक पहुचाती है
इस काम के लिए मिल्क ट्रेन का उपयोग किया जाता है क्योंकि दूध जल्दी खराब होने वाली चीज है इसलिए इसे जल्दी से पहुचना होता है और दूसरी चीज रोड से रेल सेवा सस्ती पड़ती है इसलिए दूध को मिल्क ट्रेन से भेजा जाता है
मिल्क ट्रेन के एक टैंक कि कपैसिटी 44000 लीटर कि होती है जो कि स्टेनलेसस स्टील के इंसुलेटेड बॉडी से बने होते है
इसे भी पढे- मुंबई लोकल और मेट्रो ट्रेन मे क्या अंतर है?
प्रीमियम ट्रेन क्या होती है?
दोस्तों भारतीय रेलवे कि वे सारी ट्रेनें जो 140 kmph कि स्पीड या इससे अधिक गति से चलती है सभी को प्रीमियम ट्रेन कि श्रेणी मे रखा गया है सारी प्रीमियम ट्रेनों मे LHB कोच लगाए गए है जिससे यह 160 KMPH मे चलने मे सक्षम है क्योंकि ईसंके बोगी का डिजाइन इस तरीके से किया गया है
मिल्क ट्रेन को प्रीमियम ट्रेन के साथ क्यों नहीं जोड़ा जा सकता?
दोस्तों अब बात करें में प्रश्न कि मिल्क ट्रेन को प्रीमियम ट्रेन के साथ क्यों नहीं जोड़ा जा सकता इसका जवाब यह है कि प्रीमियम ट्रेनों मे LHB टाइप बोगी लगाए जाते है जो 160 KMPH कि रफ्तार मे चल सकते है जबकि मिल्क ट्रेन मे ICF टाइप बोगी लगाए जाए है जो कि 110 KMPH मे ही चल सकते है
- इसीलिए मिल्क ट्रेनों को प्रीमियम ट्रेन के साथ जोड़कर नहीं चलाया जा सकता क्योंकि अगर चलाया गया है मिल्क ट्रेन के पहिये और बोगी टूट कर बिखर जाएंगे क्योंकि उनकी डिजाइनिंग इस तरीके से नहीं कि गई है कि वह 160 KMPH कि रफ्तार झेल सके
दोस्तों अगर मिल्क ट्रेन को प्रीमियम ट्रेनों के साथ जोड़ा भी गया तो प्रीमियम ट्रेनों कि स्पीड कि 110 KMPH तक रखनी पड़ेगी ताकि सही सही से चल सके
- दूसरी चीज मिल्क ट्रेन मे liquid होता है और ज्यादा तेज गति से चलने से liquid तेजी से आगे पीछे होगा जिससे ट्रेन के derail होने का खतरा हो सकता है क्योंकि इससे प्रेसर तेजी से आगे पीछे होगा
दोस्तों इस तरह से आप समझ गए होंगे कि why milk train not connected with premium train like vande bharat and tejas
इससे जुड़ी और भी कोई प्रश्न हो तो कॉमेंट करके जरूर पूछिए बाकी आपको ये जानकारी कैसी लागि कमेन्ट मे जरूर बताइएगा