Why Mumbai local not called metro train? मुंबई लोकल को मेट्रो ट्रेन क्यों नहीं कहा जाता जबकि यह मेट्रो सिटी मे चलती है?

3
1344
Why Mumbai local not called metro train?

दोस्तों इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि Why Mumbai local not called metro train? जबकि यह ट्रेन भी मेट्रो के जैसे metropolitan सिटी मे चलती है तो चलिए इसे समझते हैं|

Why Mumbai local not called metro train?

दोस्तों metropolitan सिटी मे चलने के बाद भी मुंबई लोकल को मेट्रो ट्रेन क्यों नहीं कहा जाता इस बात को समझने के लिए आपको मेट्रो ट्रेन और लोकल ट्रेन मे अंतर को समझना होगा

मेट्रो ट्रेन और लोकल ट्रेन मे क्या अंतर है?

दोस्तों मेट्रो ट्रेन और लोकल ट्रेन दोनों ही किसी भी मेट्रोपॉलिटन सिटी के लोगों के लिए लाइफ लाइन होती है जिसका use होता है डेली पैसेंजर को एक जगह से दूसरी जगह पहुचना|

दोनों का काम तो समान होता है लेकिन फिर भी इन दोनों मे अंतर होता है –

  • लोकल ट्रेन 

लोकल ट्रेन ट्रांसपोटेसन का एक मोड है जो कि किसी मेट्रो पॉलितन सिटी के अंदर और उस सिटी के उपनगरीय क्षेत्र यानि कि आस पास के इलाको के बीच चलती है जिसका कोई अपना dedicated ट्रेक नहीं होता |

या उसी ट्रेक पर चलती है जिसपर भारतीय रेलवे कि सभी पैसेंजर गाड़ियां या मालगाड़ियाँ चलती है जबकि इसके विपरीत

  • मेट्रो ट्रेन 

मेट्रो ट्रेन किसी भी मेट्रोपॉलितन सिटी के अंदर ही चलती है| यह सिटी के बाहर नहीं जाती मेट्रो ट्रेन का अपना खुद का dedicated ट्रेक होता है जिसपर कोई भी दूसरी गाड़ियां नहीं चलती है

Why Mumbai local not called metro train?

दोस्तों इस तरह से मेट्रो ट्रेन मेट्रोपॉलितन सिटी और लोकल ट्रेन सिटी और suburban एरिया दोनों के डिजाइन किया गया है

इस तरह से आप समझ गए होंगे कि Why Mumbai local not called metro train? दोस्तों इसके आलवे लोकल ट्रेन मे मेट्रो कि तुलना मे ज्यादा सीट होते है इनकी पैसेंजर कपैसिटी अलग तरीके से डिजाइन कि है|

इसके आलवे मेट्रो ट्रेन और लोकल ट्रेन दोनों मे कुछ और अंतर है –

इसे भी पड़ें- मेट्रो लंबी दूरी तक क्यों नहीं जाती?

  • मेट्रो ट्रेन elevated और underground दोनों जगह पर चलती है क्योंकि सिटी के बीचों बीच होने के कारण ट्रेक को elevated नहीं बनाया जा सकता वहीं लोकल ट्रेन only जमीन पर चलती है|
  • मेट्रो ट्रेन कि frequency लोकल ट्रेन से ज्यादा होती है क्योंकि मेट्रो ट्रेनों को शॉर्ट distance कवर करना पड़ता है जबकि लोकल ट्रेनों को दूर तक जाने के कारण इनकी फ्रीक्वन्सी काम होती है
  • लोकल ट्रेनों को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के द्वारा कंट्रोल कि जाती है जबकि मेट्रो मेट्रो ट्रेनें state government और central government कि साझेदारी से चलती है

दोस्तों इन्ही सब कारणों के कारण लोकल ट्रेनों को मेट्रोपॉलितन सिटी मे चलने के बावजूद भी इन्हे मेट्रो ट्रेन नहीं कहा जाता |

Google search engine

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here