इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि Why technical stop of train not converted into a commercial stop?
दोस्तों भारतीय रेलवे मे कई सारी ऐसी ट्रेनें है जो लंबी दूरी तय करती है लेकिन इनका सोर्स से डेस्टिनेशन तक स्टोपेज बहुत कम रहता है लेकिन लंबी दूरी तय करने के कारण और स्टॉप कम होने के कारण ट्रेन मे पानी खाने पीने कि चीजे और पानी कि समस्या न हो इसी वजह से ऐसे ट्रेनों के दो टाइप के स्टॉप बनाए जाते है पहला कॉमर्सियल स्टॉप और दूसरा टेक्निकल स्टॉप
तो दोस्तों सबसे पहले हम समझते है कि कॉमर्सियल स्टॉप और टेक्निकल स्टॉप क्या होते हैं?
Commercial stoppage क्या होते है?
किसी भी ट्रेन का वह स्टोपेज जहां पर यात्रियों के उतरने और चढ़ने कि परमिशन रेलवे के तरफ दी गई होती है यानि वहाँ पर उस ट्रेन कि टिकट कि सुविधा हो particular प्लेटफ़ॉर्म नंबर हो यात्रियों के चढ़ने उतरने कि सुविधा हो और जहां से उस ट्रेन के लिए यात्रियों से रेलवे को income होती हो ऐसे रेलवे स्टेशन को कॉमेसियल स्टोपेज कहा जाता है
इसे भी पढ़ें- WAG12 लोकमोटिव पठारी क्षेत्रों मे क्यों फेल हो गया?
Technical stoppage क्या होते है?
किसी भी ट्रेन का वह स्टोपेज जहां पर रेलवे के तरफ यात्रियों के उतरने कि परमिसन नहीं होती है यानि कि यहाँ पर उस ट्रेन के लिए टिकट कि कोई सुविधा नहीं होती ना ही कोई particular प्लेटफ़ॉर्म तय रहता है मतलब कि यहाँ पर यात्रियों के उतरने कि कोई सुविधा नहीं होती ऐसे स्टोपेज को ट्रेन का टेक्निकल स्टोपेज कहा जाता
दोस्तों इस टाइप के स्टोपेज रेलवे अपनी जरूरत और यात्रियों कि बेहतर सुविधा के लिए बनाती है जहां ट्रेन रोककर ट्रेन मे खाने पीने कि चीजे चढ़ाई जाती है | कोच मे पानी भरा जाता है लोकमोटिव या लोकोपायलट बदले जाते है इस तरह से टेक्निकल स्टॉप रेलवे अपने टेक्निकल कामों के लिए बनाई है
टेक्निकल स्टॉप से रेलवे को यात्रियों से कोई कमाई नहीं होती है
Why technical stop of train not converted into a commercial stop?
दोस्तों अब हम समझते है कि टेक्निकल स्टॉप को कॉमर्सियल स्टॉप मे क्यों नहीं बदला जाता तो इसका मुख्य वजह है कि टेक्निकल स्टॉप पर ट्रेनों का स्टोपेज रेलवे अपनी सुविधा को देखकर करती है जो कि कोई भो odd time पर हो सकता है और जहां पर ट्रेनें किसी प्लेटफ़ॉर्म पर न रुककर बीच लाइन पर रुक सकती है
जहां से यात्रियों को उतरने मे परेशानी होगी और और टिकट नहीं मिलने के कारण यात्री बोर्डिंग नहीं कर सकते इसीलिए टेक्निकल स्टॉप को जल्दी कॉमर्सियल स्टॉप मे नहीं बदला जाता
लेकिन दोस्तों अगर यात्री कि डिमांड ज्यादा हो तो जरूरत के हिसाब से रेलवे कई सारे टेक्निकल स्टॉप को कॉमर्सियल स्टॉप मे भी बदली है और बदलती भी है
इस तरह से आप समझ हए होंगे कि Why technical stop of train not converted into a commercial stop?