इस पोस्ट मे हम जानेंगे Why train driver called a locopilot?
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा पायलट शब्द हवाई जहाज के चालक से संबंधित होता है फिर ट्रेन के ड्राइवर मे पायलट शब्द कहाँ से आया यह सवाल लगभग सभी के दिमाग मे आता होगा
तो चलिए जानते है इसके पीछे छूपे कारण को –
ट्रेन के ड्राइवर मे लोकोपायलट शब्द कैसे आया?
दोस्तों आप सभी को पता ही होगा ट्रेन का मतलब है रेलगाड़ी और किसी भी गाड़ी को चलाने वाले को ड्राइवर कहा जाता है इसीलिए सन 1999 के पहले तक ट्रेन के चालक को भी ड्राइवर ही कहा जाता था
इसे भी पढ़ें- मिल्क ट्रेन मे इतना सारा मिल्क कहाँ से आता है?
जिसे लोग बोल चाल कि भाषा मे ड्राइवर साहब कहते थे जहां पर साहब उनके लिए अतिरिक्त सम्मान होता था उस टाइम तक इनकी भर्ती अससिस्टेंट ड्राइवर के नाम से आती थी|
दोस्तों सब कुछ तो ठीक था लेकिन ये ड्राइवर शब्द ट्रेन के चालक के सम्मान को ठेस पहुंचाते थे क्योंकि कुछ न्यूज स्रोतों के मुताबिक ट्रेन के ड्राइवर को बैंक वाले उनके पद के नाम के चलते लोन देने से मना कर देते थे
क्योंकि ड्राइवर के नाम से लोन नहीं मिलता था भले उनकी कमाई एक स्टेशन मास्टर से ज्यादा थी
इस तरह से ट्रेन के ड्राइवर साहब सिर्फ बोलचाल तक ही सम्मान जनक रह गए थे किसी official काम मे इस पद के नाम का कोई वैल्यू नहीं रहा
दोस्तों तब ऐसा कहा जाता है कि यूनियन दबाव के कारण रेलवे ने इनके लिए पायलट शब्द उपयुक्त समझा क्योंकि पायलट का मतलब ही होता है चालक यानि किसी भी गाड़ी को चलाने वाले
अब सन 2000 के ट्रेनिंग समय से लोको को चलाने वाले को लोको पायलट कहा जाने लगा जो के ट्रेन के चालक के लिए एक प्रोफेसनल पद गया और ड्राइवर शब्द हमेशा के लिए हटा दिया गया
दोस्तों इस तरह से आप समझ गए होंगे कि Why train driver called a locopilot?