दोस्तों इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि Why used diesel locomotive in oxygen express?
तो जैसा कि आप सभी को पता होगा कोरोना काल मे जब सारे जगह अस्पतालों मे आक्सिजन कि किल्लत होने लगी तब भारतीय रेलवे ने अपने रेलवे ट्रैक पर ग्रीन कॉरीडोर बनाकर प्लांट से सीधे अस्पतालों तक आक्सिजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया
जिसके लिए आक्सिजन एक्स्प्रेस कि शुरुआत कि गई दोस्तों इस आक्सिजन एक्स्प्रेस मे सभी जगह डीजल लोकमोटिव का ही प्रयोग किया गया और जहां भी इलेक्ट्रिक लोकमोटिव का प्रयोग किया गया वहाँ साथ मे आपको डीजल जरूर देखने को मिला होगा
तो चलिए समझते है कि आखिर Why used diesel locomotive in oxygen express?
आक्सिजन एक्स्प्रेस क्या है?
दोस्तों आक्सिजन एक्स्प्रेस मे डीजल लोकमोटिव का प्रयोग क्यों किया जाता है इस बात को समझने से पहले आपको यह समझना होगा कि आक्सिजन एक्स्प्रेस क्या है
आक्सिजन एक्स्प्रेस वह ट्रेन थी जिसके ऊपर मेडिकल आक्सिजन से भरे ट्रक सहित टैंकरों को ट्रेन के ऊपर लोड करके प्लांट से सीधे अस्पतालों तक पहुंचाया जाता था
दोस्तों इस टैकरों मे liquid oxygen भारी रहती है जिसे बहुत ही सावधानी के साथ ले जाना होता है नहीं तो कुछ भी हादसा हो सकता है
Liquid Oxygen क्या है?
हमारे वातावरण मे जो आक्सिजन मिलती है वह शुद्ध आक्सिजन नहीं होती अस्पतालों मे जो आक्सिजन प्रयोग किया जाता है वह शुद्ध आक्सिजन होता है तो इसी शुद्ध आक्सिजन को जब बहुत ही कम तापमान मे कम्प्रेस किया जाता है तो वही शुद्ध आक्सिजन liquid oxygen मे बदल जाता है
यानि कि टंक के अंदर भरा liquid oxygen हाई प्रेसराइज आक्सिजन होते है जिसमे सीधे तो आग नहीं लगेगी परंतु अगर इसमे कोई चिंगारी पड़ जाए और उसे कोई जलने वाली चीज मिल जाए तो यह इतना तेजी से ब्लास्ट होंगे कि पूरी टैंक फट जाएगी
दोस्तों इसलिए इन्हे सुरक्षित तरीके से ले जाना होता है
इसे भी पढ़ें- क्या शंटिंग लोकमोटिव तेज गति से चल सकते है?
Oxygen Express को ले जाने के लिए डीजल लोकमोटिव का प्रयोग क्यों किया गया?
तो दोस्तों चलिए अब समझते है आक्सिजन एक्स्प्रेस को ले जाने के लिए डीजल लोकमोटिव का प्रयोग क्यों किया गया
- जब अस्पतालों मे आक्सिजन कि किल्लत थी तो जल्द से जल्द आक्सिजन को प्लांट से अस्पताल तक पहुचना जरूरी था इसीलिए रेलवे ने इसके लिए स्पेशल ग्रीन कॉरीडोर बनाया और साथ मे डीजल लोकमोटिव लगाया ताकि ट्रेन जिस किसी भी रूट से होकर जाए बार बार लोकमोटिव को न बदलना पड़े| रूट चाहे इलेक्ट्रिक हो या डीजल एक ही लोकमोटिव पूरे रास्ते काम करे ताकि जल्दी से आक्सिजन को पहुंचाया जा सके
- आक्सिजन एक्स्प्रेस जहां पर लोड होती थी और जहां पर उतरती थी वहाँ पर OHE वायर नहीं होते थे क्योंकि ट्रक को उतारने और चढ़ने मे कुछ भी हादसा हो सकता था इसलिए यहाँ पर डीजल लोकमोटिव का प्रयोग किया गया ताकि कोई समस्या न हो
- दोस्तों इलेक्ट्रिक लोकमोटिव मे जो पेनटोग्राफ लगे होते है वह जब चलते है तब बीच बीच मे चिंगारी निकलती है तो वह चिंगारी आक्सिजन आक्सिजन टैंक पर न गिरे इसलिए यहाँ पर डीजल लोकमोटिव को प्राथमिकता दी गई थी
- जहां पर इलेक्ट्रिक लोकमोटिव लगाया भी गया था वहाँ पर पीछे एक डीजल लोकमोटिव जरूर लगाया गया था ताकि सैफ्टी भी बनी रहे और इलेक्ट्रिक लोकमोटिव failure होने पर डीजल लोकमोटिव से काम चलाया जा सके
तो दोस्तों इस तरीके से आप समझ गए होंगे कि Why used diesel locomotive in oxygen express?