Why used white cross mark back side of railway signal? रेलवे सिग्नल के पीछे सफेद रंग का क्रॉस निशान क्यों बनाया जाता है?

4
1376
why used white cross mark back side of railway signal

Why used white cross mark back side of railway signal?

दोस्तों रेल मे यात्रा के दौरान आपने ट्रेक्स के किनारे लगे signal के पीछे white cross mark जरूर देखे होंगे-

तो चलिए जानते है signalके पीछे white cross mark क्यों बनाया जाता है?

cross mark on back side of railway signal

दोस्तों ट्रेन के loco pilot  ट्रेनों का परिचालन ट्रैक के किनारे लगे signal को देखकर ही करते है|

इन signal मे 3 रंग के आस्पेक्ट होते हैं जिनका use अलग अलग होता है|

Use of railway signal

  • हरे रंग की लाइट जलेगी तो लोकोपायलट अपनी पूरी रफ्तार मे ट्रेन को ले जा सकते हैं

railway signal aspect

  • अगर पीले रंग की लाइट जलेगी तब loco pilot को ट्रेन को ट्रेन की  रफ्तार 30-40 किमी/ह रखनी पड़ेगी
  • अगर signal की लाइट लाल रहेगी तब loco pilot को signal के पहले ट्रेन को रोक देना होगा

read also- why wag12 failure on gradient area

इस तरह से देखा जाए तो ट्रैक के किनारे लगे यही सिग्नल ट्रेनों के परिचालन के लिए सबसे आहम भूमिका निभाते हैं

why used white cross  mark?

दोस्तों ये जो signal होते है उन्हे हमेशा ट्रैक के बाई ओर लगाया जाता है

जिसपर सिर्फ एक तरफ ही लाइट लगी होती है जिसमे से तीनों मे से किसी भी एक रंग की लाइट को जलते रहना अनिवार्य होता है|

जहा लाल रंग की लाइट हमेशा जलते रहती है तो फिर हम समझते है कि-

red signal railway

इस तरह से – अगर तीनों मे से कोई भी एक लाइट नहीं जलेगी तब सिग्नल कुछ इस तरह दिखेगा

indian railway difect signal

सिग्नल के इस तरह काले दिखने का मतलब क्या हुआ?  

सिग्नल मे कुछ खराबी है जिसे देखकर loco pilot कॉनफ्यूज हो जाएंगे और ट्रेन को रोक देंगे|

लोकोपालट के इसी कन्फ़्युशन को दूर करने के लिए सिग्नल के पीछे इस तरह के सफेद रंग के क्रॉस का निशान बनाया जाता है|

क्योंकि अगर इसे बिना क्रॉस लगाए छोड़ दिया जाए तो लोकोपायलट दूर से यह जानेंगे कि –

इस सिग्नल की लाइट खराब हो चुकी है|

यह पर सफेद मार्क लगाने से यह पता चलता है कि यह सिग्नल के पीछे का भाग है यानि आगे लाइट सही होगी|

दोस्तों यहाँ पर आप देख सकते है कि- एक नया रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है जहा ये signal install किए हैं चुकि  अभी ये सिग्नल काम नहीं कर रहा है|

इसीलिए जिधर लाइट लागि है उस तरफ लकड़ी को सफेद रंग से रंग कर क्रॉस का निशान बनाया गया है

-ताकि लोकोपायलट दूर से इस सिग्नल को देखकर कन्फ्यूज़ न हो की इसकी लाइट खराब हो चुकी है|

सफेद रंग ही क्यों use किया गया – 

सफेद रंग इसलिए use किया गया है-

क्योंकि काले रंग पर सफेद रंग दूर से दिखाई देता है जिसे रात हो या दिन लोकोपायलट दूर से ही इसे देख सकते है|

सिग्नल पर लागि ये लाइट जल्दी खराब नहीं होते?

सिग्नल पर लगे लाइट जल्दी खराब नहीं होते क्योंकि-

इसमे फिलामेंट नहीं होता है इस लाइट मे led का ग्रुप होता है जिसमे एक लाइट खराब होने पर भी बाकी जलते ही रहते है |

Google search engine