Why vivekanandpuri railway station called halt? विवेकनंदपुरी रेलवे स्टेशन को हाल्ट क्यों कहा जाता है? जबकि यह एक बड़ा रेल्वे स्टेशन है

1
1478

दोस्तों इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि Why vivekanandpuri railway station called halt? जबकि यह एक बड़ा रेलवे स्टेशन है

WHY VIVEKANANDPURI RAILWAY STATION CALLED HALT

Why vivekanandpuri railway station called halt?

विवेकानंदपूरी रेलवे स्टेशन को हाल्ट क्यों कहा जाता है  इससे पहले आपलोग यह जान लीजिए कि

यह रेलवे स्टेशन रेल्वे स्टेशन दिल्ली के नजदीक शरायरोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास स्थित है जहां पर कई सारी ट्रेनें हाल्ट  लेती है

फिर भी इस रेलवे स्टेशन को हाल्ट बोला जा रहा है इसके पीछे कुछ वजह है

 

इसे भी पढ़ें : wap4 का निर्माण क्यों बंद हुआ 

हाल्ट रेलवे स्टेशन क्या होते हैं?

सबसे पहले तो हम यह समझते है कि रेलवे कि भाषा मे हाल्ट रेलवे स्टेशन किसे कहा जाता है

हाल्ट रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्टेशन होता है जहां ट्रेनें कई सारी रुक सकती है लेकिन यह निर्भर करता है पब्लिक डिमांड के ऊपर जिसपर

  •  वहाँ पर रेलवे का कोई भी कर्मचारी कि नियुक्ति नहीं कि जाती है
  • मतलब कि वहाँ कोई भी टिकट काटने वाला कलर्क या स्टेशन मास्टर नहीं होते
  • हाल्ट रेलवे स्टेशन पर कोई भी सिग्नल नहीं होता क्योंकि जब कोई कर्मचारी ही नहीं फिर उन्हे कौन ऑपरैट करेगा
  • हाल्ट रेलवे स्टेशन पर कोई भी लूप लाइन नहीं होता इसीलिए यहाँ किसी ट्रेन को पास नहीं दिया जाता

हाल्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें बिना सिग्नल के कैसे रुकती हैं?

RAILWAY RED signal

हाल्ट रेलवे स्टेशन पर सिग्नल नहीं होता है अतः ऐसे रेलवे स्टेशन पर जिन ट्रेनों का स्टापिज नहीं होता

वहाँ पीछे वाले स्टेशन से ट्रेनें चलेंगी और सीधे अगले स्टेशन पर रुकेंगी

और जिन ट्रेनों का स्टापिज होगा वह बिना सिग्नल के ही 2-3 मिनट के लिए रुकेंगी और खुद से चल देंगी

 

इसे भी पढ़ें :हिराखंड एक्स्प्रेस हादसा कैसे हुई ?

हाल्ट रेलवे स्टेशन पर टिकट कैसे मिलता है ?

चुकि हाल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे के तरफ से कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं किए जाते अतः यह टिकट देने कि व्यवस्था रेलवे के तरफ से नहीं होती

परंतु ट्रेन यहाँ रुकती है इसलिए टिकट मिलना भी जरूरी है अतः यहाँ पर एजेंट प्रिंटेड टिकट पहले से ही रखे रहते है

जिन्हे जरूरत होता है उन्हे वह कुछ कमिसन लेकर देते है

इन सभी criteria को पूरी करने वाली स्टेशन को हाल्ट स्टेशन कहा जाता है

विवेकानंदपूरी रेलवे स्टेशन को हाल्ट क्यों कहा जाता है?

चुकि विवेकानंदपूरी रेलवे स्टेशन भी हाल्ट रेलवे स्टेशन के सारी criteria को पूरी करती है

यहाँ पर कई सारी ट्रेनें रुकती है इसीलिए यह रेलवे स्टेशन बड़ा तो जरूर है लेकिन यहाँ कोई भी रेलवे स्टाफ

कोई भी लूप लाइन , कोई भी रेलवे सिग्नल नहीं है इसीलिए –

विवेकानंदपूरी रेलवे स्टेशन को हाल्ट कहा जाता है 

Google search engine

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here